*छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भूमि आवंटन की मांग को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष को वीर शिवाजी युवा संगठन ने दिया ज्ञापन*

भैंसदेही) क्षत्रिय लोणारी कुनबी समाज वीर शिवाजी युवा संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी को एक ज्ञापन देकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने हेतु एवं भूमि आवंटन किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। और कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जिन्होंने स्वराज के लिए और धर्म के प्रति अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं ऐसे महापुरुष जो सभी के प्रेरणा स्रोत है ऐसे महापुरुष की प्रतिमा नगर के मुख्य मार्ग पर जरूर स्थापित होना चाहिए ताकि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भी अन्य शहरों की जगह भैंसदेही शहर में लगाई जाए।

नगर परिषद के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने भी ज्ञापन देने आए वीर शिवाजी युवा संगठन के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जिन्होंने देश के लिए निरंतर अपना योगदान दिया और आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनके बताए हुए मार्ग दर्शन पर निरंतर चल रहे हैं। और मैं निश्चित रूप से आपके द्वारा दिए गए ज्ञापन को परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा और भूमि आवंटन किए जाने की बात भी परिषद की बैठक में रखूंगा और निश्चित रूप से आपकी इस मांगों को पूरा करने का कार्य भी हम जरूर करेंगे।

ज्ञापन सौंपने वालों में वीर शिवाजी युवा संगठन के अध्यक्ष पीयूष वाघमारे, मीडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर, राहुल लिखितकर, शंशाक बाबा पांडे, विपिन लिखितकर, नरेश बंजारे, कपिल वडुकले, प्रवीण कावडकर, सचिन देशमुख, शुभम वडुकले, विनोद, मनोज दवंडे, दिनेश वागादरे, निलेश वागादरे, महेश, मयूर बारस्कर, राजा गावंडे, मोनू गायकी,बबलू बारस्कर, दिनेश कोसे,चंचल कनाठे, साहित वीर शिवाजी युवा संगठन के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।