धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली पोस्ट पर बवाल, पोस्ट करने वाले सरपंच पर मामला दर्ज करने सनातन सेना ने की मांग
 

बैतूल मप्र l जंहा एक और पूरे जिले में गणेश उत्सव की धूम है तो वंही हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का कार्य भी किया जा रहा है l ताजा मामला सामने आया है जिसमे एक गांव सरपंच द्वारा भगवान गणेश जी को अपमानित किया गया और सोशल मीडिया पर यह पोस्ट शेयर की गई है जिसके विरोध में बैतूल बाजार की सनातन सेना द्वारा बैतूल बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की गई है l

धार्मिक नगरी कहे जाने वाले बैतूल बाजार में गणेश उत्सव बड़े ही ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है l इसी दौरान थाना साई खेड़ा अंतर्गत पड़ने वाली पंचायत थावडी के युवा सरपंच विजय धुर्वे ने गणेश जी को अपमानित करने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाने का काम किया है l 

दरअसल ग्राम थावड़ी के सरपंच विजय धुर्वे ने एक पोस्ट डाली जिसमे एक पहेली का नाम देकर हाथी का सिर एक व्यक्ति के कटे सिर की जगह पर लगाने की बात कही गई है और हाथी की सूंड नीचे लटकी रहने की शर्त रखी है इस पहेली को जीतकर पाखंडों और दुखों से मुक्ति मिलने की बात लिखी गई है l

देखें वीडियो

सनातन सेना के शिवा मालवीय ने बताया की  सभी जानते है की जब शंकर भगवान ने क्रोधित होकर गणेश जी का सिर काट दिया था तब माता पार्वती के कहने पर शंकर भगवान ने हाथी के बच्चे का सिर गणेश भगवान को लगाकर पुनर्जीवित किया था तब से ही गणेश भगवान के इस हाथी के सिर वाले स्वरूप पूजा जाने लगा था l
इन्ही गणेश जी के बारे में सोशल मीडिया पर  ऐसी पोस्ट करना अपराध है हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले विजय धुर्वे के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है और उस पर सोशल मीडिया एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए l बालाजीपुरम बैतूल बाजार की नव गठित सनातन सेना ने नारेबाजी कर आरोपी विजय धुर्वे मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए बैतूल बाजार थाने में शिकायत पत्र दिया है l चूंकि ग्राम थावड़ी साई खेड़ा में आता है तो बैतूल बाजार पुलिस साई खेड़ा थाने में यह मामला भेजेगी साथ ही शिकायत पत्र की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है l सनातन सेना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहुचाक र हिंदू देवी देवताओं का मजाक बनाने वाले सरपंच विजय धुर्वे पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है l

शिकायत दर्ज करने की मांग करने वालो में सनातन सेना अध्यक्ष दीपक वर्मा, शिवा मालवीय, अर्पित वर्मा, रोहित पवार, कमलेश सोनारे, नयन वर्मा, नमन वर्मा, अतुल वर्मा, प्रखर पवार, हीरा ठाकुर,संजू बेडरे,हर्षित वर्मा,अमन मिश्रा, मयंक वर्मा,हर्ष पवार सहित सनातन सेना के सदस्य मौजूद रहे l