मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की हुई मौत

 

बैतूल मप्र l  बैतूल नागपुर हाइवे पर सापना जलाशय के पास मोटरसाइकिल चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई l घटना बुधवार सुबह 6 बजे करीब की है हनोतिया विजय ढाबा के सामने कालोनी में रहने वाले सूरज पिता शिवप्रसाद चौहान उम्र 35 वर्ष जोकि आमला से बैतूल बाजार मोटरसाइकिल से आ रहा था इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने सापना जलाशय के पास टक्कर मारकर फरार हो गया l इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था जंहा उसकी मौत हो गई l मृतक सूरज का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है l