किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल पंप के केबल वायर चुरा कर ले गए
किसानों के खेतों से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल पंप के केबल वायर चुरा कर ले गए
बैतूल मप्र l इन दिनो बारिश नही होने की वजह से किसान परेशान चल रहा है और खेतों में लहलहाती फसल अब पानी को तरस रही है किसान जैसे तैसे कर कुएं ट्यूबवेल से सिंचाई कर रहा है लेकिन यहां भी अब चोर खेतों से केबल वायर चोरी कर ले जा रहे है l मलकापुर निवासी किसानो के खेत जोकि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव रतनपुर में है इस इलाके में पिछले दो दिनों में कई किसानों के खेतों से चोरों ने केबल वायर चोरी कर ले गए है l
किसान प्रेमकांत वर्मा ने बताया की उनके खेत रतनपुर से रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा ट्यूबवेल से स्टार्टर तक का केबल वायर चुरा कर ले गए साथ ही अन्य किसान अभिषेक पिता रविंद्र वर्मा,शिवान पिता महेंद्र वर्मा,रितेश वर्मा के खेत से भी करीब सौ फीट केबल वायर चोरी हुए है l किसानो का कहना है की बारिश नही होने की वजह से खेतों में कुएं ट्यूबबेल से सिंचाई करना पड़ रहा है लेकिन बिजली भी साथ नहीं दे रही है रात में चोर भी सक्रिय हो गए है केबल चोरी होने से सिंचाई प्रभावित हो रही है l सभी पीड़ित किसानों ने बैतूल बाजार थाना प्रभारी को अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस विभाग से निवेदन किया है की अज्ञात चोरों को शीघ्र पकड़ा जाए l