दमोह | केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भले ही पुलिस से नाराज हैं, और उन्होंने दमोह पुलिस की सेवाएं लेने से इनकार कर दिया है, पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दमोह पुलिस सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले के बाहर तैनात है। बता दें सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर पर दमोह पुलिस ने राशन दुकान सेल्समैन विक्की रोहित की आत्महत्या के मामले में मामला दर्ज कर लिया है। मृतक दो पेज का सुसाइड नोट लिखकर गया था, जिसमें दमोह नगर पालिका में सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार और दो लोगों के नाम शामिल थे। मृतक के परिजनों ने शव रखकर हंगामा किया था।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गुरुवार को धर्मपुरा के लोग सांसद से मिलने उनके आवास पहुंचे थे और इस मामले में यशपाल को निर्दोष बताया था। जिस पर दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुलिस द्वारा इतनी जल्द मामला दर्ज करने पर आपत्ति जताई थी। मंत्री पटेल ने दमोह पुलिस और एसपी पर नाराजगी जताते हुए दमोह पुलिस की सेवाएं लेने से मना कर दिया था। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से कराई जानी थी, लेकिन उसके पहले ही दमोह पुलिस ने जल्दबाजी में मामला दर्ज कर लिया। मंत्री पटेल का कहना था की दमोह पुलिस का कोई भी कर्मचारी उनके यहां सेवाएं नहीं देगा।