भीषण गर्मी के दौरान गेहूं के उत्पादन से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए सरकार ने गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। उस दौरान आशंका जताई गई थी कि देश में गेहूं और उसके आटे का निर्यात जारी रहने देने से घरेलू बाजार में इसकी कीमतों में बड़ा इजाफा हो सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स ने आटे के निर्यात पर बड़ा फैसला लिया है। कमिटी ने अपनी बैठक में गेहूं और मैसलिन आटे के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने को अपनी मंजूरी दे दी है।