भोपाल ।  राजधानी में बोर्ड आफिस चौराहे से एक लो-फ्लोर बस में सवार हुए दो मनचलों ने जमकर हंगामा मचाया। इसे बस में बैठे दूसरे यात्री भी परेशान हो गए। परिचालक ने जब उन दोनों को रोकने की कोशिश की तो उन्‍होंने बस चालक और परिचालक को गालियां देना शुरू कर दिया। इस बात से नाराज होकर बस चालक सीधे टीटी नगर थाने बस लेकर पहुंच गया। उसने थाने के बाहर बस को खड़ा किया और पुलिसकर्मियों से उन दोनों की शिकायत की। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि दोनों युवक शराब के नशे में थे। पुलिस ने दोनों आरोपितों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है। घटना शुक्रवार रात 09 से 10 बजे के मध्‍य की है। जानकारी के मुताबक नगरसेवा की यह लो-फ्लोर बस शाहपुरा से बैरागढ़ की तरफ जा रही थी। रास्ते में बोर्ड आफिस चौराहे पर दो युवक बस में सवार हुए और बस में सीट पर बैठते ही उन्‍होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। जब बस के परिचालक ने उन्‍होंने रोका तो वे अभद्रता और गाली-गलौज पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ता देख चालक बस को लेकर सीधा टीटी नगर थाने पहुंच गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अगर बस के चालक या परिचालक शिकायत करते हैं तो दोनों के खिलाफ एफआइआर दर्ज भी हो सकती है।