अवैध गांजा की तस्करी करते दो महिलाएं गिरफ्तार


बैतूल मप्र l दो महिलाओं को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते पकड़ा है जिनके पास से करीब 4 किलो गांजा बरामद किया गया पकड़े गए गांजा की कीमत चालीस हजार रुपए बताई जा रही है l


जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा पुलिस को लगातार दिए जा रहे है l एडिशनल एसपी कमला जोशी और शाहपुर एस डी ओपी मयंक तिवारी के मार्ग दर्शन में  शाहपुर टी आई एबी मार्सकोले भौरा चौकी प्रभारी रवि ठाकुर ,मोनिका पटले ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर 26 नवंबर कोअवैध मादक पदार्थ गांजा बैचने वाली दो महिलाओं को भौरा जोड नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया है।  आरोपी अन्जू उर्फ दिलरूबा पिता मुबारक अली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) 2. खातून पिता मुबारक अली उम्र 47 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) नामक महिलाओं को घेराबन्दी कर पकडकर तलासी लेने पर उनके पास कुल 4 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया । उक्त दोनो महिलाओं के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा विधिवत जप्त कर आरोपी महिलाओं को मौके पर गिरफ्तार किया गया।


दिनांक 26/11/23 को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भौरा जोड नेशनल हाईवे पर दो महिलाये जो अपने साथ हाथ मे कपडे के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने जा रही है की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश दिये गये है। इसी के तहत थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले के द्वारा चौकी प्रभारी भौंरा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर एवं उनि मोनिका पटले थाना शाहपुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। जिन्हे पकडने हेतु रवाना किया मुखबीर की सूचना पर बताये गये हुलिया के अनुसार पहचान कर नेशनल हाईवे भौरा जोड पर घेराबन्दी कर दो महिलाओं को बैग सहित पकडा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम 1 अन्जू उर्फ दिलरूबा पिता मुबारक अली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) 2. खातून पिता मुबारक अली उम्र 47 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) बताया । दोनो महिलाओ की बैग की तलासी लेने पर अंजु उर्फ दिलरूबा के कब्जे से उसके हाथ मे रखे नीले रंग का कपडे का बेग जिसमे गुलाबी आसमानी नीले रंग के बबल प्रिंट है एवं खातून अली के कब्जे से उसके हाथ मे रखे नीले रंग के बैग जिसमे सफेद लाल रंग के फूल बने है, की तलाशी लेने पर दोनो बैगो से 02-02 किलो गांजे के एक-एक पैकेट कुल 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 40,000 रूपये पाया गया जिन्हे  जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी महिलाओ के विरूध्द अपराध धारा एन.डी.पी. एस. एक्ट में थाना शाहपुर मे अपराध क्रमांक 762/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं गिरफ्तार शुदा महिलाओं को  न्यायालय पेश किया गया है।


इस कार्यवाही में  थाना प्रभारी ए.बी. मर्सकोले, संचालन प्रभारी भूरा उनि रवि ठाकुर, उनि मोनिका पटले, प्रआर. कुँवरलाल, पीआर, शैलेन्द्र, एमआर, संध्या, आर. विनय चौरे, आर. धीरज काले, महिला आर. महिला सिपाही मीना सावले की अहम भूमिका रही।