गौवंश को महाराष्ट्र के कत्ल खाने ले जा रही दो पिकअप जीप पकड़ाई
*गौवंश को महाराष्ट्र के कत्ल खाने ले जा रही दो पिकअप जीप पकड़ाई*
*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना
गौवंश को भरकर महाराष्ट्र के कत्ल खाने ले जा रही दो पिकअप जीप को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। मासोद पुलिस चौकी क्षेत्र से गुजरने वाले मार्ग से गौवंश का परिवहन कर कत्लखाने ले जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा गौ तस्करों को पकड़ने के लिए एक सप्ताह से घेराबंदी की जा रही थी। लेकिन गौ तस्कर चकमा देकर फरार हो जाते थे। गुरुवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बिरूलबाजार से बोरगांव होकर
नांदकुड़ी,बिसनुर,गेहूबारसा होकर जंगल के रास्ते होते हुऐ दो पिकअप जीप में गौवंश भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जा रहे है। मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत आहके ने आरक्षक मेहमानसिंह कवरेती और शिवराम परते की टीम के साथ बताए मार्ग पर निगरानी लगाई। इसी दौरान ग्राम नांदकुड़ी के पास मार्ग से जा रही दो पिकअप जीप को रोका और जांच की तो एक पिकअप जीप में 5 और एक पिकअप जीप में 4 गौवंश क्रूरता पूर्वक भरा हुआ था। गौवंश ले जा रहे वाहन के पकड़ाने की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगते ही वह मौके पर पहुंचे । बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष किशोर जैसवाल ,मंत्री उमेश इंगले और गौरक्षा प्रमुख हिमांशु साहू ने पुलिस की सहायता कर गौवंश को पिकअप जीप से उतारकर ग्राम बघोडा की गौशाला पहुचाया। चौकी प्रभारी श्री अहाके ने बताया पिकअप जीप क्रमांक एमएच बीएक्स 6860 और
एमएच सीडी 5907 को जप्त कर पिकअप जीप चालक सोहेल पिता याकूब निवासी मोर्शी (महाराष्ट्र) परिचालक अनिल बाबूराव धुर्वे निवासी ग्राम अडामपारी और दूसरी पिकअप जीप के चालक सोहेल पिता अब्दुल जहीर निवासी
चांदुरबाजार महाराष्ट्र और राजू पिता मंतूष मरकाम निवासी ग्राम अडामपारी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11( A) (घ) के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही गौवंश को ग्राम बघोडा की गौशाला भिजवाया है।