रेत लेकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो मजदूरों की हुई मौत

 

बैतूल मप्र l जिले में अवैध रेत उत्खनन जोरों से चल रहा है जिसमे ट्रेक्टर ट्राली और डंपर सभी नदियों से रेत निकाल कर मनाने भाव से बेच रहे है l बुधवार की सुबह अवैध रेत भरकर जा रहे ट्रेक्टर ट्राली पलटने से दो लोगो की मौत हो गई और दो लोग घायल हुए है l घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के महा रुख नदी के पास हुई l कोतवाली टी आई अजय सोनी ने बताया की रेत लेकर जा रहा ट्रेक्टर ट्राली पलटी थी जिसमे ट्रेक्टर पर बैठे दो मजदूरों की मौत हो गई है दो लोग घायल है जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है l

ट्रेक्टर चालक सोनू का कहना है की उनके ट्रेक्टर के सामने अचानक से मोटरसाइकिल आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर ट्राली पलट गई और उसके साथी सतीश और रिंकु रैयत वाडी निवासी की मौत हो गई है 


गौरतलब हो की जिले में रात के अंधेरे में जमकर  अवैध रेत और अवैध कोयले का कारोबार फलफूल रहा है अवैध उत्खनन कर रेत के जाने वाले डंपर और ट्रेक्टर तेज रफ्तार से चलते है ताकि उनकी चोरी पकड़ी न जाए और इन्ही वाहनों से बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है l खनिज विभाग की मिलीभगत से हो रहा अवैध रेत और कोयले का परिवहन रोजाना सैकड़ों की तादाद में चोरी के खेल में वाहन माफिया अपने वाहन धडल्ले से दौड़ा रहे है l