छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में हाथियों के एक दल ने एक महिला और एक व्यक्ति को कुचल डाला। जिससे उन दोनों की मौत हो गई। सूचना पर प्रेमनगर फॉरेस्ट रेंज के फॉरेस्ट रेंजर रामचंद्र प्रजाति अन्य वन्यकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे गए। बताया गया है कि प्रेमनगर में करीब दस हाथियों का एक झुंड पहुंचा था। 

जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर वन इलाके में पिछले कई दिनों से 10 हाथियों का झुंड घूम रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी कई घरों को नुकसान पहुंचा चुके है। साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि इन्हीं हाथियों का झुंड शनिवार रात को अभयपुर गांव पहुंचा था। यहां हाथियों ने गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग की दौड़ा-दौड़ाकर जान ले ली। हाथियों का यह झुंड अभयपुर के बाद जनार्दनपुर गांव पहुंचा। अभयपुर से इस गांव की दूरी लगभग 2 से 3 किलोमीटर होगी। जंगल के अंदर के एक झोपड़ी में 70 वर्षीय रायमति महिला सो रही थी। रात को करीब 2 से 3 बजे के बीच पहुंचे हाथियों ने पहले तो उसके झोपड़ी को तोड़ दिया और फिर महिला को पैर से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।