*ग्राम मासोद में 24 घंटे में आत्महत्या की दो घटना ,एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवनकर और दूसरे ने फांसी लगाकर दी जान* 

मुलताई✍️ विजय खन्ना 


थाना क्षेत्र के ग्राम  मासोद में  24 घंटे के अंतराल में घटित अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पहली घटना में शनिवार रात में एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी थी।वही रविवार दोपहर में एक और युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पहली घटना में  ग्राम मासोद निवासी गुंता  बाई साहू ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया वह बीते एक माह से बच्चों के साथ अपने मायके ग्राम सावंगी में रह रही है। शनिवार रात 7:30 बजे के दरमियान जेठ नोखेलाल ने घर आकर सूचना दी कि उसके पति लवकुश 45  साल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जिसे प्रभात पट्टन के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गया ।जहा डॉक्टर ने हालत गंभीर होने सरकारी अस्पताल मुलताई रेफर कर दिया। सरकारी अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने लवकुश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस में घटना की सूचना पर मर्ग कायम किया है। लवकुश ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

*घर की छत की मयाल में गमछे का फंदा लगाकर लगाई फांसी*

 वही दूसरी घटना रविवार दोपहर में घटित हुई। ग्राम  मासोद पुलिस चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र प्रजापति ने बताया मासोद निवासी शिवशंकर ठाकरे 35 साल अपनी मां और बच्चों के साथ रहता था। रविवार दोपहर में शिवशंकर की मां ग्राम में किसी कार्यक्रम में भोजन करने गई थी ।उसी दौरान शिवशंकर ने घर की छत में लगी लकड़ी की मयाल में गमछे का फंदा बांधकर फांसी लगा ली। जब मां घर पहुंची तो शिव शंकर फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शिव शंकर का शव फंदे से नीचे उतारकर मौके का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शिवशंकर ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस  जांच कर रही है।