*आज से शुरू होगा दो दिवसीय नवचंडी पाठ*
 
भैंसदेही कृषि उपज मंडी प्रांगण के मां अन्नपूर्णा मंदिर में नवचंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय नवचंडी पाठ की शुरूआत 14 जनवरी सुबह 9 बजे पूजन पाठ से की जायेगी। जिसके पश्चात 15 जनवरी सोमवार को 8 बजे अभिषेक, 10 बजे हवन, 12 बजे महाआरती एवं 1 बजे कन्याभोज व महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। मां अन्नपूर्णा सेवा समिति मंडी प्रांगण चिचोलीढ़ाना भैंसदेही ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त आयोजनों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।