शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन संपन्न
                               भैंसदेही

रोशनी कुबडे सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी घोषित

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में दो दिवसीय वार्षिक स्नेह सम्मेलन अमृत उत्सव संपन्न हुआ। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। वैशाली पंडोले  लंबी जुदाई  गीत गाकर एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शुभम दहिकर ने मेरे ढोलना गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर एकल नृत्य की विधा में प्रथम पुरस्कार अर्जित किया। पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर अर्जुन भलावी एवं साथी समूह नृत्य की विधा में प्रथम स्थान पर रहें। आकर्षक मेंहदी बनाकर मुस्कान शेख मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम रही तथा वेदिका गुरव ने बेस्ट ऑउट ऑफ वेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
     महाविद्यालय में वर्ष भर का सबसे बहुप्रतीक्षित पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रोशनी कुबडे को घोषित किया गया। रोशनी को महाविद्यालय के स्टाफ क्लब की ओर से पांच हजार एक सौ ग्यारह रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया।
  वार्षिक स्नेह सम्मेलन के द्वितीय दिवस परमुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रमेश सोनारे उपस्थित रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनभागीदारी समिति के सदस्य श्री प्रदीप सिंह किलेदार, श्री अनिल सिंह ठाकुर, नगर पंचायत भैंसदेही के अध्यक्ष श्री मनीष सोलंकी, श्री केसर लोखंडे, जनभागीदारी समिति के सदस्यगण श्री दिलीप घोरे, श्री संतोष पाल, श्री ताप्ती प्रसाद चंदेल, श्री पीयूष वाघमारे, श्री राजा कड़वे, श्री बंटी आर्य, श्री राजकुमार पटेल, श्री सुनील गुरव , श्री शुभम वडूकले, श्री मनीष राठौर, श्री शंकर राय उपस्थित रहें।
    महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत कर उन्हें महाविद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उत्सव के प्रभारी डॉ जगेंद्र धोटे आभार व्यक्त किया।