माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर के आउटेज को कंपनी ने शुक्रवार की देर रात सही कर लिया। कंपनी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि बग की वजह से यह परेशानी आई थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। कंपनी ने अपने सभी यूजर्स से माफी भी मांगी है।  शुक्रवार की रात को ट्विटर की सर्विस अचानक से बंद हो गई थी। जिसके बाद दुनियाभर के यूजर्स ने दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत शुरू कर दी थी। डेस्कटॉप और ऐप दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्विटर का ऐक्सेस नहीं हो रहा था। शुक्रवार को दुनियाभर में हजारों यूजर्स ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे से ट्विटर पर यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्विटर पर अधिकांश ट्वीट के रिप्लाई में भी दिक्कतें आ रहीं थीं।

मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद, चेन्नई समेत भारत के अधिकतर शहरों में यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, TweetDeck जैसी सर्विसेज कुछ यूजर्स के लिए काम कर रहीं थीं। ट्विटर ऐप और वेबसाइट पूरी तरह बंद हो गई थीं। प्रभावित यूजर्स न तो ट्वीट देख पा रहे थे और न ही रिप्लाई कर पा रहे थे। यूजर्स डायरेक्ट मैसेज करने और पोस्ट करने में कठिनाई का सामना कर रहे थे।