पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान मत करो इनका अपमान।    मिशन अंकुर अभियान के तहत स्कूलों ,शिक्षा ऑफिस में किया पौधारोपण ।भैंसदेही - विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय,एकीकृत हाई स्कूल बरहापुर एवं चिचोलीढाना तथा प्राथमिक शाला पारड़ीढाना सहित विकास खंड के अन्य स्कुलो में मिशन अंकुर सांस नयी - आस नयी अभियान के तहत रविवार को  विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी सी सिंह,विकास खंड स्रोत केंद्र समन्वयक बी आर नरवरे,विकास खंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे,अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पटैया,राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश खंडाईत, संकुल प्राचार्य बरहापुर श्रीमती अंजनी सेमरे,संकुल प्राचार्य चिचोलीढाना सुरेश कुमार सुजाने,ने अपने अपने कार्यालय में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वायु दूत एप पर पंजीयन किया ।इस अवसर पर बीईओ जी सी सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे मानव जीवन के लिए वरदान है,मत करो इनका अपमान ।शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ जीवन का आधार है। बी आर सी बलराम नरवरे ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण की जान है कोरोणा काल में हमने शुद्ध आक्सीजन की कमी महसूस की है इसलिए हमे पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे ने इस अवसर पर कहा कि एक पेड़ सौ पुत्रो के समान है उनका  पालन पोषण कर उसकी सुरक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।सुनी धरती करे पुकार,पेड़ लगाकर करो श्रंगार।।सांसे हो रही हैं कम , आओ पेड़ लगाए हम।।