कक्षा तीसरी एवं चौथी के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू
*कक्षा तीसरी एवं चौथी के शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू*
भैंसदेही राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रिपरेटरी स्टेज अंतर्गत विकासखंड के कक्षा तीसरी एवं चौथी के शिक्षकों एवं जन शिक्षको हेतु गैर आवासीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को संस्कार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही में मां सरस्वती के पूजन एवं प्रार्थना से किया गया. प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण दि.9 से 13 सितम्बर तक सुबह 9:30 से 5:00 तक आयोजित किया गया है जिसमें सभी शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक है.प्रशिक्षण हिंदी अंग्रेजी गणित पर्यावरण एवं सामान्य विषय में राज्य शिक्षा केंद्र से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा चार कक्षों मे दिया जा रहा है. चारो कक्ष में मास्टर ट्रेनर चक्रानुक्रम में जाकर समय सारणी अनुसार शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. प्रत्येक शिक्षक को अपने मोबाइल से प्रशिक्षण के दौरान अपना रजिस्ट्रेशन प्री-पोस्ट टेस्ट देना अनिवार्य है. हिंदी विषय का प्रशिक्षण कृष्णराव चिल्हाटें, कांता कनाटे ,अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षक प्रदीप गुजरे एवं हनीफ खान , गणित विषय का प्रशिक्षण शिवकुमार महाले एवं कमला दवड़े द्वारा तथा पर्यावरण विषय का प्रशिक्षण श्रीमती अर्चना मगरदे एवं प्रमोद मगरदे द्वारा दिया जा रहा है।