पुलिस-फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
*पुलिस-फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण*
*आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संपन्न हुआ प्रशिक्षण*
भैंसदेही आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और फारेस्ट विभाग का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्षा में संपन्न हुआ, जिसमें भैसदेही अनुभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना, पुलिस चौकी, फारेस्ट विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। भैंसदेही एसडीओपी भूपेन्द्र सिंह मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा चुनाव के दौरान क्या-क्या व्यवस्थाएं बनानी है। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कैसे कार्रवाही करे। किस तरह से पोलिंग बूथो पर शांति व्यवस्था बनाये रखना है और चुनाव संपन्न कराया है, इन बातों की जानकारी प्रदान की गई। गौरतलब रहे कि आगामी समय विधानसभा चुनाव होने है। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस विभाग निभाता है। ऐसे में पुलिस के साथ ही फारेस्ट विभाग के कर्मचारियों को भी इसकी प्रशिक्षण दिया गया। एसडीओपी श्री मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भैंसदेही, झल्लार, आठनेर, भीमपुर, मोहदा सहित समस्त स्टॉप को प्रशिक्षण दिया है। आगामी समय भी शासन से जैसे निर्देश मिलते है, प्रशिक्षण एवं बैठके आयोजित की जायेगी।