13 जनवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव

*13 जनवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव,तीन दिवसीय आयोजन में कोई भी ख्याति नाम कलाकार नहीं*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में प्रतिवर्ष संस्कृति संचालनालय द्वारा आयोजित किए जाने वाला ताप्ती महोत्सव इस वर्ष आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित होगा संस्कृति संचालनालय की सहायक संचालक वंदना जैन कलेक्टर को पत्र जारी कर तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन की जानकारी दी है 13 जनवरी को महोत्सव के प्रथम दिन उज्जैन निवासी शिरीष राजपुरोहित और साथियों द्वारा महादेव लीला नाट्य, मुंबई निवासी राघव चैतन्य और ग्रुप द्वारा सुगम संगीत, 14 जनवरी को इंद्रावती लोक समिति सीधी द्वारा गुदुम बाजा, भोपाल निवासी बलवंत पुरोहित और साथियों द्वारा बुंदेली गायन, भोपाल निवासी सुश्री भारती विश्वनाथन द्वारा निर्गुण भजन, इटारसी निवासी निवासी सुश्री दामिनी पठारिया द्वारा सूफी गायन की प्रस्तुति दी जाएगी वही अंतिम दिन 15 जनवरी को सागर के राजकुमार ठाकुर द्वारा बुंदेली गायन, भोपाल की आकृति जैन द्वारा नृत्य नाटिका, और भोपाल निवासी सुश्री वैशाली रैकवार और ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। गौरतलब है कि नगर वासियों को ताप्ती महोत्सव का बेसब्री से इंतजार रहता है और महोत्सव में ख्याति नाम कलाकारों की प्रस्तुति की उम्मीद करते हैं लेकिन इस वर्ष कोई ख्याति नाम कलाकार के नहीं आने से नागरिकों को कुछ हद तक निराशा हुई है