*23 फरवरी से आयोजित होंगा तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव*

*कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित हुआ था आयोजन*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

पुण्यसलिला सूर्यपुत्री ताप्ती के उदगम स्थल पर  संस्कृति संचालनालय द्वारा  आयोजित किए जाने वाले  तीन दिवसीय महोत्सव के आयोजन की नई तिथि घोषित हो गई  संचालनालय की उपसंचालक वंदना पांडेय ने कलेक्टर को भेजे पत्र में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव से आयोजन की जानकारी दी है  23 फरवरी को नृत्य नाटिका और सुगम संगीत आयोजन के तहत आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत नृत्य नाटिका और सुगम संगीत अंतर्गत मुंबई के पार्श्वगायक / गायिका और ग्रुप द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी जाएंगी 24 फरवरी को जनजातीय लोक नृत्य और लोक गायन अंतर्गत कलाकार द्वारा पंडवानी गायन बघेली गायन अखाड़ा लोक नृत्य पंथी लोक नृत्य काठी लोक नृत्य और बैले नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जाएंगी वही महोत्सव के अंतिम दिन 25 फरवरी को लोक नृत्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें कवि विष्णु सक्सैना अरुण जैमिनी ,आशीष अनल , राव अजातशत्रु ,संदीप शर्मा ,नरेश निर्भीक जफर जबलपुरी, कमलेश शर्मा, अमन अक्षर, सुश्री कविता किरण सोनरूपा विशाल श्वेता सिंह द्वारा कविता पाठ किया जाएगा हालांकि संस्कृति संचालनालय द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि उल्लेखित कवियों में से उपलब्धता के आधार पर 6 से 8 कवि आयोजित कवि सम्मेलन में शिरकत करेंगे वही प्रथम दिन प्रस्तुति देने वाले पार्श्वगायक गायिका के नाम का भी खुलासा नहीं किया गया है गौरतलब है कि पूर्व में 12 जनवरी से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव के आयोजन का कार्यक्रम जारी हुआ था लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते भीड़ भरे आयोजनों पर लगी पाबंदी के चलते महोत्सव का आयोजन स्थगित कर दिया गया था