बैतूल विधायक की चुनरी यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

 

 बैतूल- बैतूल विधायक निलय डागा ने कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर आज बैतूल से विशाल ताप्ती चुनरी पदयात्रा निकाली । 117 मीटर लंबी चुनरी लेकर हजारों श्रद्धालु ताप्ती नदी के तट की ओर रवाना हुए जो बैतूल से 24 किलोमीटर दूर है । पिछले चार साल से इस यात्रा का आयोजन बैतूल विधायक निलय डागा करवा रहे हैं जिन्होने लगातार 11 साल तक हर साल ताप्ती चुनरी यात्रा निकालने का संकल्प लिया है । विधायक निलय डागा अपने परिवार सहित खुद पूरे 24 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हैं । ताप्ती नदी को बैतूल की जीवनदायिनी कहा जाता है । मुलताई के ताप्ती सरोवर से उद्गम के बाद ताप्ती नदी बैतूल जिले में 250 किलोमीटर का सफर तय करके बुरहानपुर जिले में दाखिल होती है । कार्तिक पूर्णिमा पर इस बार भी ताप्ती चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ गया और सुबह 6 बजे से ही हजारों लोग यात्रा में शामिल होने पहुंच गए । इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु चुनरी को हाथों में थामकर 24 किलोमीटर तक पैदल जाते हैं । रास्ते मे जगह जगह ये काफिला बड़ा होते जाता है और फिर खेड़ीसावलीगढ़ के पास  ताप्ती घाट पर विशाल चुनरी माँ ताप्ती को अर्पित की जाती है ।