तहसीलदार का ये ट्रेक्टर चलाने वाला वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा

अनिल वर्मा 

बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील में पदस्थ तहसीलदार अशोक डहेरिया इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है और उनका एक वीडियो जमकर सुर्खिया बटोर रहा है l दरअसल इन दिनों प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है और अवैध कब्जे वाली शासकीय भूमि मुक्त करा रहा है ऐसा ही एक मामला घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम खमालपुर में एक शख्स ने लाखों रुपए कीमत की साढ़े तीन एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर खेती कर रहा था इन दिनों इस जमीन पर गेंहू की फसल बोई गई थी l
जिसकी शिकायत राजस्व अधिकारियों तक पहुंची थी. मामले पर एक्शन लेते हुए घोड़ाडोंगरी के तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया खमालपुर गांव पहुंचे और सरकारी जमीन पर लगी फसल हटाने की कार्रवाई शुरू की गई. नियम के अनुसार फसल को नष्ट करने के लिए उस पर ट्रैक्टर चलाया जाना था. ट्रैक्टर तो मौके पर था, लेकिन ट्रैक्टर का ड्राइवर वहां मौजूद नहीं था.काफी कोशिशों के बाद जब कोई ड्राइवर नहीं मिला तो तहसीलदार ने समय पर कार्रवाई पूरी करने के लिए खुद ही ट्रैक्टर पर चढ़ गए और ट्रेक्टर का स्टीयरिंग थाम लिया lउन्‍होंने ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट करना शुरू किया. तहसीलदार ने लगभग 1 घंटे तक ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट किया और इस कीमती सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त घोषित कराया lतहसीलदार की इस कार्रवाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. साथ ही प्रशासन ने उनके इस प्रयास के लिए उन्हें शाबाशी दी है. तहसीलदार के मुताबिक इस जमीन का अब शासन के निर्देशानुसार ग्रामीणों के हित में इस्तेमाल होगा.

देखें वीडियो

इस मामले में तहसीलदार अशोक डहेरिया ने बताया की खमालपुर गांव में एक रशुखदार व्यक्ति ने साढ़े तीन एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था और उस पर खेती कर रहा था तहसील में शिकायत आने पर अवैध कब्जा हटाने मौके पर पन्हुचे थे इस कार्यवाही के दौरान ड्राइवर नही था इसलिए उन्होंने खुद ट्रेक्टर चलाकर करीब 40 लाख रुपए कीमत की जमीन मुक्त कराई है l