डेढ़ सौ फीट गहरे ट्यूबवेल से चोरों ने भारी भरकम मोटर पाइप निकालकर चुरा ले गए
 

बैतूल मप्र - किसान के खेत मे रात में ट्यूबवेल चालू था और सुबह देखा ट्यूबवेल से मोटर पाइप और केबल सब कुछ गायब था | इतना देख किसान के होश उड़ गए किसान दौड़ता भागता हुआ थाने पँहुचा और मोटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस मौके पर पँहुची और जांच शुरू कर  पीड़ित किसान को भरोसा दिलाया कि चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा |

 
घटना बैतूल बाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आरुल कि है जंहा बैतूल बाजार निवासी दयाराम नान्हू पवार का खेत है | खेत मे एक ट्यूबवेल है जिसकी मोटर पंप पाइप आदि अज्ञात चोरों ने रात में चोरी कर ले गए | पीड़ित किसान ने बताया कि रात में वह गन्ना बाड़ी में ट्यूबवेल का पानी चालू कर घर आया था | और सुबह 7 बजे जब खेत पँहुचा तो उसके होश उड़ गए यह देखकर की ट्यूबवेल के ऊपर का ढक्कन और थोड़ा पाइप बाहर पड़ा हुआ है | पीड़ित किसान ने ट्यूबवेल में देखा तो मोटर और पाइप केबल सब गायब था 5 हार्सपावर की भारी भरकम मोटर चोरों ने ट्यूबवेल से निकाली और ले गए | चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि बेखौफ होकर ढेड़ सौ फीट गहरे ट्यूबवेल से पलास्टिक पाइप से लटकी मोटर पाइप काटकर बाहर निकाली और ले गए और मोटर चालू करने वाला स्टार्टर वन्ही छोड़ दिया | अभी तक चोर सिर्फ केबल और स्प्रिंकलर आदि चुरा रहे थे लेकिन ट्यूब वेल से मोटर चोरी करने की यह पहली घटना हुई इस घटना से इलाके के किसानों में रोष व्याप्त हो गया है |
 
किसान नान्हू ने मोटर चोरी की शिकायत बैतूल बाजार थाने में दर्ज कराई है शिकायत के बाद थाना प्रभारी एबी मर्सकोले मौके पर पंहुचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की है साथ ही पीड़ित किसान को भरोसा दिलाया कि चोरों को शीघ्र पकड़ा जाएगा /