विश्व नंबर एक और गत विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन में इस बार अपने खिताब की रक्षा कर पाएंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन की तरह टीकाकरण नहीं कराने के चलते उन पर इस ग्रैंड स्लैम में नहीं खेलने की लटकी तलवार हट गई है। विम्बलडन के आयोजक ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब ने मंगलवार को साफ किया कि इस बार टूर्नामेंट में कोरोना को लेकर प्रतिबंध नहीं रहेंगे और न ही टूर्नामेंट में खेलने के लिए खिलाडियों के टीकाकरण की बाध्यता रहेगी। इसके साथ ही विंबलडन में इस बार दर्शकों की पूरी क्षमता भी देखने को मिलेगी।छह बार के विम्बलडन विजेता जोकोविच ने कोरोना का टीकाकरण नहीं कराया है, जिसके चलते न सिर्फ उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने से रोक दिया गया था, बल्कि उनका वीजा रद्द कर उन्हें ऑस्ट्रेलिया से बाहर कर दिया गया था। यही कारण था कि जोकोविच के फ्रेंच ओपन और विम्बलडन में भी खेलने को लेकर तलवार लटकी हुई थी, लेकिन पहले फ्रेंच ओपन और अब विम्बलडन आयोजकों ने कोरोना प्रतिबंधों को टूर्नामेंटों से हटाकर 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन के दोनों ही टूर्नामेंटों में खेलने का रास्ता साफ कर दिया।