खेत में फसल बुआई को लेकर हुए विवाद में जमकर हुई मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल


बैतूल मप्र l खेत में फसल बुआई को लेकर हुए विवाद में एक दर्जन लोगों ने तीन लोगों के साथ जमकर मारपीट की इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है l

घटना चोपना थाना क्षेत्र की है जंहा पीड़िता

ममता बेवा निखिल राय उम्र 56 वर्ष अपने खेत में अरबी की बुआई की तैयारी कर रही थी इसी बीच दिनबंधु पिता धीरेन्द्र वैरागी और 

मिथुन पिता बिपुल विश्वास, गणेश पिता हरेन मंडल,अमित पिता बिस्शेषर विश्वास

, हराधन विश्वास पिता ना मालुम विश्वास , अनिल पिता अमुल्लो विश्वास, मंजीत पिता किशोर विश्वास,मंजीत पिता अनिल विश्वास- निप्पद पिता हजारिपद विश्वास, किंकर राय पिता श्यामपद राय,प्रताप पिता सुकेन हल्दर

, प्रदिप पिता अविनाश विश्वास,अनुप पिता अमर विश्वास,सुभाष पिता गोबिन्द सरदार , विश्वजीत पिता रतिकामा मण्डन आए और पीड़िता से खेत में बुआई करने से मना करने लगे और कहने लगे की ये खेत हमारा है l

देखें वीडियो


अनावेदक गण ने मिटीग का बहाना लेकर खेत में आये और आवेदिका ममता सहित इसके दोनो पुत्रो सुशंकर व सुरज को हाथ मुक्को और पैर से मारपीट करने लगें अनावेदकगण अनिल, मंजीत, अमित यह लोग धमकी दे रहे थें कि तुम्हारे पुरे परिवार पर टेक्ट्रर चला कर जान से खत्म कर देगें। जिससे सारी झांझट खत्म हो जायेगीं। इस तरह से सभी आरोपियों ने जान से खत्म करने कि धमकी दी हैं आवेदिका ममता तथा सुशंकर को आरोपियों गण ने पटक-पटक कर इतना अधिक मारा कि ममता के नाक मुंह से खून निकल रहा है तथा एक दांत हिल गया हैं तथा आवेदिका के पुत्र सुशंकर के सिर से खून निकल रहा है।


उक्त घटना के कुछ देर बाद आवेदिका कि बहु अनारती राय मौके पर पहुंची उसके पहुचने के बाद भी अनावेदकगण एक राय होकर ममता व उसके दोनो पुत्रो के साथ मार-पीट करते रहें। घटना के कुछ समय का विडियो भी बना हुआ हैं। उसके परिवार को आशंका हैं कि अनावेदकगण फिर से एक राय होकर आवेदिका व उसके परिवार को जान मार देंगे पीड़ित ने चोपना थाने में शिकायत भी की है l