चने की बोरियां चोरी करते ग्रामीणों ने चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया 


बैतूल मप्र l किसान के ट्रेक्टर ट्राली से चने की बोरियां चोरी करते पिता पुत्र को ग्रामीणों रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले किया पुलिस ने धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर चोरों को हिरासत में लिया l

बेतूल बाजार थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीण और किसान परेशान हो रहे है l चोरी की एक घटना बुधवार की शाम को ग्राम रोंढा में हुई जंहा ग्रामीणों ने चोरों को चने की बोरियां चुराते रंगे हाथो पकड़ लिया l बेतूल बाजार थाने के ए एस आई जुगल किशोर ने बताया की रोंढा निवासी किसान हेमराज पवार बुधवार को अपने खेत से ट्रेक्टर ट्राली में चने की बोरियां भरकर घर लाए थे ट्रेक्टर घर के पास ही खड़ा था इसी दौरान आरोपी राजकुमार पारधी अपने नाबालिग लड़के के साथ दो मोटरसाइकिल से आया और ट्रेक्टर से चार बोरी चने की चोरी कर ले जाने लगा था l इसी दौरान ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और बैतूल बाजार थाने में सूचना देकर चोरों को पुलिस के हवाले किया l पुलिस ने चोरों के पास से दो मोटर साइकिल और चने की बोरियां बरामद कर धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है साथ ही दोनो मोटर साइकिल की भी जांच कर रही है की ये मोटर साइकिल भी चोरी की तो नही है l ज्ञात हो की पिछले दिनों भी बैतूल बाजार नगर में अज्ञात चोर ने घर के सामने से पानी की मोटर चोरी कर ले गया था इस यह घटना सीसी टीवी में भी कैद हुई थी जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और चोर अभी तक पुलिस की पंहुच से बाहर है l