*फूलों से सज धज कर निकली  गांव महारानी* (भैंसदेही)= सार्वजनिक मां दुर्गा स्थापना समिति बाजार चौक में विराजित गांव की देवी मां दुर्गा गुरुवार को दोपहर रथ में विराजित होकर विसर्जन हेतु गाजे-बाजे के साथ निकली मां दुर्गा की चल यात्रा नगर के पारंपरिक मार्ग से होकर गुजरी नगर के सनातनी घरों के सामने महिलाओं ने सुंदर रंगोली डालकर सहपरिवार मां भगवती की आरती उतार कर माता रानी को नवरात्रि के बाद विदाई दी जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था भी की गई गौरतलब हो कि बाजार चौक में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा लगातार 75 वर्षों से विराजित हो रही है पहले पूरे नगर में मात्र बाजार चौक में देवी मैया की स्थापना की जाती थी इसलिए मां भगवती को पूरे गांव की देवी कहा जाता है बाजार चौक भैंसदेही से प्रत्येक घर की आस्था जुड़ी हुई है जगह-जगह माता रानी का पूजन हुआ तत्पश्चात रात्रि कालीन सत्र में माता जी की प्रतिमा का विधिवत पूर्णा नदी में विसर्जन किया गया