*शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव का हुआ समापन*

*वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन गायन, नृत्य और नाटकों की हुई प्रस्तुति*

*मुस्कान शेख ने जीता सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का  पुरस्कार*

भैंसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव नव सृजन का समापन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में भैंसदेही विधानसभा के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहें। विशेष अतिथि के रूप में प्रदीप सिंह किलेदार पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा,अनिलसिंह ठाकुर पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका भैंसदेही,देवीसिंह ठाकुर जिला उपाध्यक्ष, मनीष सोलंकी मंडल अध्यक्ष, ऋषभदास सावरकर पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका भैंसदेही,मण्डल महामन्त्री दिलीप घोरे,उपाध्यक्ष आनंद राठौर,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,अभाविप नेता पीयूष वाघमरे,युवा भाजपा नेता ललित छत्रपाल,स्वदेश सरकार,दिनेश कोसे,रवि महाले,विक्की जैन,चंचल कनाठे,दीपांशु मालवीय उपस्थित रहे।पूर्व विधायक श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। महाविद्यालय में प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। 
     इस अवसर पर अतिथियों ने महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे के मार्गदर्शन में हिंदी विभाग द्वारा तैयार की गई गोंडी एवं कोरकू लोकगीतों की पुस्तिका का विमोचन किया गया। अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री शैलेंद्र बारंगे को सिविल सर्विसेज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वॉलीबाल में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित किया गया। सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र श्री कमल डुडवे को शतरंज की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का पुरस्कार बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान शेख को प्रदान किया। वार्षिक उत्सव के दूसरे दिन एकल नृत्य, एकल नृत्य और समूह नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।