जनपद शिक्षा केंद्र के दल ने किया शासकीय स्कूलों का निरीक्षण
*जनपद शिक्षा केंद्र के दल ने किया शासकीय स्कूलों का निरीक्षण*
*अनुपस्थित शिक्षकों एवं स्वयं सहायता समूह को कारण बताओं नोटिस देकर मांगा स्पष्टीकरण*
भैंसदेही जनपद शिक्षा केंद्र के दल ने शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ का आकस्मिक निरीक्षण किया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह तथा विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बलदेव उईके के नेतृत्व में विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा धाबा संकुल के खोमई, पीपलना कला,खटगड़ ,पलास खेड़ी, निंबोरा, थपोडा, डेडवाकुंड, जामुलनी, पाटोली, आड़ाउबर, मालनी, धोतराढाना, तथा खामला संकुल के बानूर, माजरी, फागरा, हरिमउ, धार, देड़पानी, काबरा माल, कबरा रैयत का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान खटगढ़ के प्रभारी प्रधान पाठक संतूलाल धुर्वे ,अतिथि शिक्षक मनोहर उईके, कुमारी कंचन धुर्वे, माध्यमिक शाला देड़पानी की शिक्षिका श्रीमती उर्मिला उईके, प्राथमिक माध्यमिक शाला धार के सभी अतिथि शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए, जिन्हें कारण बताओं नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक शाला धार, ईपीईएस माध्यमिक शाला देढ़पानी एव डेडवाकुंड के स्वयं सहायता समूह को मेनू अनुसार मध्यान भोजन नहीं दिए जाने पर कारण बताओं नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राथमिक शाला काबरामाल समय से पूर्व बंद पाए जाने पर प्रधान पाठक को नोटिस दिया है। विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बलदेव उईके द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा शाला के खुलने एवं बंद होने के समय शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संस्थाएं समय पर संचालित मिले, समयसारणी अनुसार अध्यापन कार्य करना सुनिश्चित करें। सभी संस्था प्रमुख प्रतिदिन मीनू अनुसार पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता पूर्ण मध्यान भोजन दिए जाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी जीसी सिंह, विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक बलदेव उईके, विकासखंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे,जन शिक्षक गण रतनलाल बारस्कर, रघुनाथ इडपाचे, शाकीर सिद्दीकी, जगदीश मोहने, चंद्र किशोर बेले उपस्थित थे।