*विकास यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है*

भैंसदेही-  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 5 फरवरी से विकास यात्रा शासन की जन हितेषी योजनाओं को लेकर निरंतर प्रारंभ है।भाजपा नगर मंडल भैंसदेही के ग्राम पंचायत कुकरू के ग्राम भोडियाकुड से पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य सुमन अखंडे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, केसर लोखंडे समस्त भाजपा कार्यकर्ता के आतिथ्य में मां भारती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर विकास यात्रा की शुरुआत की गई।विकास यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में शासन की जन हितैषी योजनाओं को लेकर उनके क्रियान्वयन को लेकर गांव-गांव घर-घर विकास यात्रा पहुंची कुकरू में नगर परिषद भैंसदेही के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं इसको लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है अभी कोई चुनाव नहीं है हम ग्राम वासियों से मध्यप्रदेश शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, नल जल योजना, संबल योजना, किसान सम्मान निधि सहित विभिन्न योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है जो भी ग्रामवासी इस योजना से वंचित रह गया है यदि पात्रता रखते हैं तो शासन केअधिकारी कर्मचारी उसका निराकरण मौके पर करेंगे पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह किलेदार ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश की सरकार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकप्रिय यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जन्म से लेकर मृत्यु तक शासन द्वारा प्रत्येक परिवार के लिए अनेकों जन हितेषी योजनाएं चलाई जा रही है जिसका क्रियान्वयन पारदर्शिता पूर्वक किया जा रहा है और विकास यात्रा में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है कि पात्र हितग्राहियों को इस योजना का लाभ पहुंच रहा है या नहीं भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर ने विकास यात्रा को संबोधन के दौरान कहा कि मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले हमारी लाडली भांजियों के बारे में सोचा लाड़ली लक्ष्मी योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश सरकार ने किसान भाइयों के लिए किसान सम्मान निधि के तहत 10 हजार प्रदान किए अब हमारे मामा ने लाडली बहना योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है जिसमें प्रतिमाह 1000 रूपये मिलेंगे मार्च से लेकर अप्रैल तक फार्म भरे जाएंगे शासन के नियमानुसार पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ जून माह से मिलना प्रारंभ हो जावेगा। नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने कहा भाजपा सरकार की आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख  तक सरकार निशुल्क इलाज करा रही है आयुष्मान कार्ड निरंतर बनाए जा रहे हैं कोरोना काल में केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने लगातार 3 वर्ष तक सभी को निशुल्क अनाज वितरण कर देश को देशवासियों को संबल प्रदान किया था वर्तमान में भी निशुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है विकास यात्रा  कुकरू, खामला,घोघाल,देड़पानी, धार,चिखलाजोड़ी, लहास, बड़गाँव में सैकड़ों महिलाएं, बुजुर्गों, युवा, जनप्रतिनिधि गण पत्रकार गण सम्मिलित हुए।