*गुरुवार से लापता था बुजुर्ग, आज सूखे नाले में  मिला शव*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना

थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित मासोद पुलिस चौकी के ग्राम हिवरखेड का निवासी बुजुर्ग बीते दो दिन से लापता था। शनिवार को बुजुर्ग का शव ग्राम तेलिया मार्ग पर स्थित सूखे नाले में पड़ा मिला।ग्राम हिवरखेड निवासी किसना पिता मारोती कावनपूरे 62 साल, बीते 11 अप्रैल को सुबह बिना बताए घर से कही चले गए थे।  परिजनों ने बुजुर्ग किसना की संभावित ठिकानों पर खोजबीन की। लेकिन बुजुर्ग किसना का कही पता नहीं लगने पर किसना के पुत्र सुरेश कावनपुरे ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट  मासोद पुलिस चौकी में दर्ज की थी।बीशनिवार सुबह 10 बजे के दरमियान ग्राम तेलिया जाने वाले मार्ग पर ग्राम मासोद से कुछ दूरी पर स्थित सूखे नाले में ग्रामीणों ने  बुजुर्ग का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी मासोद पुलिस चौकी में दी। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक महेश धाकड़, आरक्षक मेहमानसिंह कवरेती  स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।किसना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के चलते रिपोर्ट दर्ज  करने वाले सुरेश को अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने की जानकारी दी।  जिस पर सुरेश परिजनो के साथ मौके पर पहुंचा और मृतक की शिनाख्त अपने पिता किसना कावनपुरे  निवासी हिवरखेड बतौर की। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मौके पर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवायाएम पोस्ट मार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा।बीसहायक उपनिरीक्षक श्रीधाकड़ ने बताया कि शव के पास खेतों में उपयोग होने वाले कीटनाशक दावाओ के डिब्बे मिले हैं। इस स्थिति में प्रथम दृष्टया बुजुर्ग किसना की मौत  कीटनाशक पीने से होने की संभावना नजर आ रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बुजुर्ग की मौत के कारणों का खुलासा होंगा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।