गोबर धन प्लांट लोकार्पण का सीधा प्रसारण गान्धी धाम से हुआ*
*गोबर धन प्लांट लोकार्पण का सीधा प्रसारण गान्धी धाम से हुआ*
*जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्य नागरिकों ने पहुंच सुना देखा प्रसारण*
भैंसदेही:-मध्यप्रदेश की औद्योगिक नगरी और मध्यप्रदेश का मुम्बई माने जाने वाले अहिल्या नगरी इंदौर में शनिवार को गोबर धन प्लान्ट का लोकार्पण हुआ जिसका सीधा प्रसारण नगर परिषद भैंसदेही द्वारा स्थानीय गान्धी धाम बाजार चौक से किया गया नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर,नगर प्रशासक केसी परते,भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजय तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार गोकुल प्रसाद मालवीय,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सोलंकी,युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल,आईटी सेल प्रभारी शंकर राय,मुख्य नगर परिषद अधिकारी एसके जैन,प्रभारी अधिकारी केएस उईके,उपयंत्री बीएस कुशवाहा द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा समक्ष पूजन अर्चन माल्यार्पण किया गया दोपहर एक बजे से भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदौर के पांच सौ पचास मीट्रिक टन क्षमता वाले गोबर धन प्लांट का लोकार्पण कर सीधा प्रदेश की जनता के नाम स्वच्छ्ता एवं गोबर धन प्लान्ट को लेकर सारगर्भित भाषण दिया गया जिसका सीधा प्रसारण नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा गांधी धाम पहुंचकर देखा गया।जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छ्ता को लेकर जनसेवकों का ऋण मानकर आभार प्रदर्शन किया गया लाइव प्रसारण देख रहे नगर पालिका के समस्त जनसेवकों ने तालिया बजाकर मोदी जी का अभिनन्दन किया।
[2/19, 7:13 PM] Rajendra Dhule Bhaisdehi: *अविवाहित युवती ने मृत बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस*
भैंसदेही भैंसदेही थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सावलमेढा निवासी 19 वर्षिय अविवाहित युवती ने मृत बच्चे को जन्म दिया है। युवती की माँ ने एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने प्रसव पीड़ा होने पर भैंसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया यहां से युवती को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया अविवाहित युवती को 7 महीने का गर्भ था जिसने मृत बच्चे को जन्म दिया। युवती की माँ ने पुलिस को बताया कि लड़की का तामसार निवासी रवि नाम का शादीशुदा युवक है जिसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। लड़की के गर्भवती की जानकारी तब लगी जब लड़की के पेट मे दर्द होने लगा है। पुलिस ने जिला अस्पताल में मृत बच्चे का पोस्टमार्टम किया है। युवती के मां के बयान दर्ज किए हैं । जीरो पर कायमी कर तहरीर भैंसदेही थाने को भेज दी है। हालांकि इस मामले में अभी युवक पर मामला दर्ज नहीं किया है।