*जिला बनाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन, दोनो अनशनकारियो की तबियत बिगड़ी*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना

मुलताई को जिला बनाने की मांग को लेकर मंगलवार से पुनः प्रारंभ हुआ आमरण अनशन दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। हालाकि आमरण अनशन कर रहे जिला बनाओ संघर्ष समिति के दोनो सदस्यों की तबियत बिगड़ी।   संघर्ष समिति के लोकेश यादव ने बताया मुलताई को जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा विगत 27 दिनों से बस स्टैंड के सामने स्थित शहीद किसान स्तंभ परिसर में जारी धरना प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को संदीप कामड़ी और जनार्दन पाटिल का आमरण अनशन जारी रहा। बुधवार को संदीप कामड़ी की हालत चिंताजनक रही। बीएमओ डॉक्टर अभिनव शुक्ला द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करने पर  ब्लड प्रेशर सामान्य से अधिक होने के चलते डॉक्टर शुक्ला ने संदीप कामड़ी से अस्पताल में भर्ती करने का सुझाव दिया। लेकिन संदीप कामडी का कहना था कि भले ही अस्पताल में रहकर अनशन करना पड़े लेकिन वह जिला बनाने की मांग के समर्थन में आमरण अनशन करते रहेंगे। वही जनार्दन जीडी पाटिल  का ब्लड सैंपल की जांच में शुगर लेवल बढ़ा हुआ था। लेकिन श्री पाटिल भी आमरण अनशन पर अड़े रहे। वही बुधवार को जनपद सदस्य अजय बारस्कर,कांग्रेस नेता तकीउल हसन रिजवी,बलराम बारंगे, जगमोहन अग्रवाल सहित अन्य नागरिकों और ग्रामीणों ने धरना स्थल पर पहुंचकर जिला बनाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।