परिषद ने मंदिरों में की साफ सफाई,जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी रहे मौजूद

बैतूल बाजार l श्रीराम राम मंदिर अयोध्या में रामलाला की स्वरूप प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों में विशेष गतिविधि संचालित करने प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद बैतूल बाजार में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक नगर में स्थित समस्त मंदिरों में साफ सफाई की जा रही है l
शुक्रवार को परिषद द्वारा मंदिरों में जाकर वंहा साफ सफाई की गई निर्मालय सामग्री को इकट्ठा किया गया और मंदिर परिसर को धोया गया l कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा,उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़,पार्षद विजय पानकर, वंदना धुर्वे, अनूप वर्मा सांसद प्रतिनिधि, प्रतिनिधियों में मयंक वर्मा, सुनील परिहार, दीपक वर्मा, विजय वर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी, हेमंत महाले, रामचंद्र पवार ,स्वच्छता प्रभारी, मयंक राठौर, राजेश नावडे रमेश गायकवाड, गोपाल भौंडे मौजूद रहे l