स्वछता सर्वेक्षण की तैयारियों का कमिश्नर ने किया जायजा।                                      नगरीय प्रशासन विभाग के कमिश्नर निकुंज श्री वास्तव ने आठनेर पहुंचकर स्वछता की तैयारियों का जायजा लिया ।कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने पहुचते ही बस स्टैंड पर स्थित सार्वजनिक  शौचालय का निरीक्षण किया  । बस स्टैंड पर कबाड़ से जुगाड से बनाई गई झाड़ू लगाती मूर्ति का निरीक्षण किया ।नगरीय प्रशासन विभाग  से आए कमिश्नर ने स्वछता से संबधित लगाए गए fleks बैनर का निरीक्षण किया एवं टेंचींग ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । तेंचिंग ग्राउंड पर मटेरियल रिकवरी केंद्र एवं फिकल स्लाज का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता की गाइड लाइन अनुशार  शीघ्र अधूरे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।  आठनेर पहुंच कमिश्नर से नगर परिषद अध्यक्ष सूरज राठौर ने मुलाकात कि एवं नगर विकास के लिए  आर्थिक सहायता राशि कि मांग की ।जिस पर कमिश्नर ने  आश्वस्त किया कि आठनेर को स्वछता मे सभी के प्रयास से नंबर वन लाइए ।नगर विकास मे कोई कमी नहीं आएगी । कमिश्नर श्री निकुज श्रीवास्तव के साथ परियोजना अधिकारी अक्षत बुंदेला , कार्यपालन यंत्री महेश चंद्र अग्रवाल नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बीजवे बेतुल उपयांत्री नागेन्द्र वगद्रे एवं आठनेर नगर परिषद के उपयं त्री राजेश भिकोंडे उपस्थित थे। कमिश्नर स्वछता के लिए किए गए प्रयास के संतुष्ट नजर आए ।