फोरलेन पर चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों से कलेक्टर ने की मुलाकात,आश्वासन के बाद खत्म हुआ चक्काजाम

 

बैतूल मप्र l गुरुवार की रात दस बैतूल के पास बैतूल इंदौर फोरलेन पर डीजे वाहन पलटने और एक टवेरा वाहन ने ग्रामीणों को रौंदने की घटना ने तीन लोगों की मौत हो चुकी है l इस घटना के बाद शुक्रवार की सुबह दानोरा गांव के लोगों ने फोरलेन पर मृतकों के शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर फोरलेन पर अंडरपास ब्रीज बनाने की मांग की l

सुबह 11 बजे ग्रामीणों ने फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी चक्काजाम होने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी l ग्रामीणों ने जमकर नारे बाजी और कलेक्टर एसपी को मौके पर आने की जिद पर अड़े रहे l चक्काजाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा l 

चक्काजाम कर रहे ग्रामीणों को एडिशनल एसपी ने बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी की बात नही सुनी ग्रामीण कलेक्टर को बुलाने की बात पर अड़े रहे l 

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने बंद किया विरोध प्रदर्शन

ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे चक्काजाम की सूचना पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी मौके पर पन्हुचे और उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें आश्वासन दिया की उनकी ब्रिज बनाने की मांग को एनएचएआई के अधिकारियों तक पंहुचाएंगे और तत्काल प्रस्ताव बनाएंगे तब जाकर ग्रामीणों ने चक्काजाम बंद किया l

 

देखें वीडियो

 

इस पूरे मामले में कलेक्टर का कहना है की ग्रामीणों दनोरा गांव के पास दुखद घटना हुई है जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है ग्रामीणों की मांग है की फोरलेन पर अंडर पास बनाया जाने के संबंध में सुधार प्रस्ताव   एन एच ए आई की टीम से तत्काल करेंगे साथ ही हम मृतकों के परिवार के साथ है उन्हे तत्काल सहायता प्रदान करेंगे l

चक्काजाम कर रहे ग्रामीण शुभम ठोके ने बताया की जबसे यह सड़क बन रही थी तभी से ग्रामीण गांव के पास अंडर पास ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे क्योंकि ग्रामीणों के खेत इस सड़क के आस पास ही है और किसानो को अपने खेतों पर फोरलेन को पार करके जाना पड़ता है यंहा आए दिन घटनाएं हो रही है बीती रात भी भीषण दुर्घटना में तीन लोग की जान चली गई इसलिए चक्काजाम किया गया और प्रशासन को अपनी समस्याएं बताई है l