धर्ममय कर्ममय राममय हुई पूर्णा नगरी

*धर्ममय कर्ममय राममय हुई पूर्णा नगरी*
*नगर के एकमात्र श्रीराम मंदिर में हुए विभिन्न आयोजन*
भैंसदेही अयोध्या धाम के विश्व विराट रामलाल नव मंदिर पुनर प्रतिष्ठित महोत्सव पर पूर्णा नगरी भैंसदेही के श्री राम मंदिर बाजार चौक में समस्त नगर वासी, प्रशासनिक कर्मचारी की देखरेख में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें पूरा नगर एक छत के नीचे कार्यक्रम में आनंद उठाता हुआ और धर्म के प्रति बेहद जागरूक दिखाई देकर सनातन की धारा से जुड़ता नजर आया 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में प्रातः 9:00 बजे से रामलाल का पावन अभिषेक विभिन्न जोड़ों के माध्यम से संपन्न हुआ। तत्पश्चात हवन धर्म सभा तथा स्कूली बच्चों के विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद डी डी उईके ने मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनकर पूर्णा नगरी में भरपूर धर्म आनंद उठाया।
*अभिषेक, हवन, आरती में हुए सैकड़ो सम्मिलित*
अयोध्या महोत्सव पर नगर के राम मंदिर में अल सुबह से ही श्रद्धालुओ का रामलाल के दर्शन के लिए ताता लगने लगा था कार्यक्रम के मुताबिक प्रातः 9:00 बजे पंडित प्रशांत देशपांडे, श्रीमती सारिका देशपांडे मुख्य जजमान एवं सामूहिक जोड़ों ने राम जी का पावन अभिषेक किया। तत्पश्चात यज्ञ मंडप में हवन संपन्न हुआ। जिसमें समस्त श्रद्धालुओं ने 11-11 आहुतियां डालकर पुण्य लाभ संचय करते हुए समस्त देश की खुशहाली की कामना की।
*धर्म सभा का हुआ आयोजन*
महा आरती पश्चात बाजार चौक प्रांगण में सांसद डीडीवीके के मुख्य अतिथि में धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रथम नागरिक नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, केसर लोखंडे ने अतिथियों का स्वागत किया धर्म सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने कहा कि हमें गर्व है कि हम अयोध्या धाम के विश्व विराट महोत्सव के साक्षी बने हैं यह अवसर कड़े संघर्षों के बाद 500 वर्षों बाद प्राप्त हुआ है ऐसा अवसर किस्मत वालों की सौभाग्य में होता है मुख्य अतिथि सांसद डीडी उइके ने कहा कि कभी भी जयकारा बंद मुट्ठी से लगाना चाहिए उन्होंने रामचरितमानस की सुंदर चौपाइयों के माध्यम से धर्म सभा को संबोधित किया। मंच पर प्रदीप सिंह किलेदार, अनिल सिंह ठाकुर, मोहन सिंह ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, ऋषभदास सावरकर, केसर लोखंडे, दिलीप घोरे, सुरेश पाल, सुनील गुरव, संजय तिवारी, राम्मु बेले, कृष्णराव नावंगे, कृष्णा सुजाने विलास जोशी, शैलेंद्र तिवारी, नरेंद्र सोनी, जयसिंह कापसे, आशुतोष राठौर, संतोष पाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
*बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम में समा बांधा*
बाजार चौक के मंच पर स्कूली बच्चों के रामजी पर आधारित सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान जय जय श्री राम के जय घोष होते रहे। बच्चों को पारितोषिक के साथ भरपूर तालियो का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सी एम राइज एवं पीएम राइज के स्कूली छात्र-छात्राओं ने सुंदर नृत्य, राम लक्ष्मण जानकी की सुंदर झांकी प्रस्तुत की आकर्षक कार्यक्रम नगर वासियों के मन को भाये।
*सुबह से देर रात तक जारी रहा भंडारा कार्यक्रम*
श्रीराम मंदिर बाजार चौक भैंसदेही में सुबह से लेकर देर रात तक भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी रहा जिसमें व्यापारी संघ, मां दुर्गा मूर्ति स्थापना समिति, श्री राम मंदिर बाजार चौक द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। धर्म सभा दिन के कार्यक्रम पर नगर परिषद भैंसदेही द्वारा समस्त श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार भी कराया गया सैकड़ो लोगों ने आनंद उत्सव मना कर प्रसादी ग्रहण की। नगर के समस्त कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा पूरे एक सप्ताह सतत मॉनिटरिंग कर मंदिरों की व्यवस्था कुशलता पूर्वक निभाई गई। जिसमें एसडीएम महेश कुमार बमनहा के मार्गदर्शन में तहसीलदार चंद्रपाल इनवाती, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए आर सांवरे, एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य, थाना प्रभारी अंजना धुर्वे, सीईओ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं अधीनस्थ कर्मचारियों ने समस्त व्यवस्था पर सतत निगरानी रखी। नगर का संपूर्ण कार्यक्रम धर्ममय, कर्ममय राममय रहा।