अपने कामो से जनता के दिल में जगह बनाई - प्रभारी मंत्री
विजय भवन में विकास यात्रा की तैयारी को लेकर की बैठक
बैतूल । प्रदेश के स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि वर्ष 2003 के पहले प्रदेश की क्या स्थिती थी और आज क्या हैै ये किसी से छिपा नही है। इन वर्षो में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार विकास और जनसरोकारो से जनता के दिल में जगह बनाई है। अब वक्त आ गया है कि गली गली , गांव गांव जाकर केन्द्र व राज्य की सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यो को जनता को बताएं। जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार गुरूवार रात्रि मे जिला कार्यालय विजय भवन में 5 फरवरी से शुरू हो रही विकास यात्रा को लेकर एक बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डा.योगेश पंडाग्रे विशेष रूप से उपस्थित थेे। जिले के भाजपा समर्थित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और बैतूल व बैतूलबाजार के नगरीय निकाय के पार्षदो की आयोजित इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय विकास यात्राएं शुरू की जा रही है। इस विकास यात्रा के माध्यम से जनता को केन्द्र व राज्य सरकार के काम बताएं जाएगें। उन्होने कहा कि यात्रा में पार्टी संगठन और जनप्रतिनिधियो की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री परमार ने केन्द्र व राज्य सरकार के कार्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की दुनिया में साख बडी है। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को देश का विकसित प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। श्री परमार ने कहा कि बिजली सडक,सिंचाई के क्षेत्र में पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। गेंहू उत्पादन में प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड दिया है और धान के उत्पादन में भी हम तेजी से आगे बढ रहे है। बिजली की उपलब्धता इतनी है कि हम दिल्ली तक प्रदेश की बिजली भेज रहे है। उन्होने कहा कि यह देश की आजादी का अमृतकाल है परंतू दुर्भाग्य से पूर्व की कांग्रेसी सरकारो ने अंग्रेजो के झूठे इतिहास को ही पढाया और गुलामी के चिन्ह भी नही हटाए। परंतू अब देश में जनता के वोटो से बनी एक राष्ट्रवादी सरकार है जो इस पर तेजी से काम कर रही है। अब देश वास्तविक इतिहास पढाया जाएगा और गुलामी के सभी चिन्हो को हटाया जाएगा। श्री परमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार के कामो को जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है। हम विकास यात्रा के माध्यम से गांव गांव और शहर के हिस्से में जाकर ये काम बताएंगें। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुधाकर पंवार और आभार कमलेश सिंह ने व्यक्त किया