इटारसी के उन्नत किसान जुग्गू पटेल के लापता पुत्र प्रशांत का शव उन्ही के खेत में गड़ा मिला


इटारसी l जिले के उन्नत किसान जग्गू पटेल के लापता पुत्र का शव उनके ही खेत में गड़ा मिला है पुलिस ने मृतक के शव को गड्ढा खोदकर बाहर निकाला है l किसान जुग्गू पटेल के पुत्र प्रशांत पटेल 45 वर्ष निवासी सेमरी खुर्द 21 जून से लापता था  मृतक के चचेरे भाई अनिकेत के अनुसार 22 जून को उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी l 

 बताया जा रहा  है कि  मृतक प्रशांत के साथ  उठने- बैठने वालों ने ही उसकी हत्या करके शव को खेत में गाड़ दिया था। गुरुवार रात को उसी के खेत से शव गड्ढा खोदकर निकाला गया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया लोगों ने डोलरिया थाना का घेराव कर दिया। जिला मुख्यालय से एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं। डोलरिया थाना प्रभारी नागेश वर्मा और पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। हत्या में शामिल गांव के संदेही एक युवक घर पर कुछ लोगों ने तोडफ़ोड़ भी कर दी। वही उसके मकान को तोड़ने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग डोलरिया थाने और गांव में एकत्र हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक  नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर सहित कई शहरों में उनकी तलाश की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार रात को गांव के एक युवक और विदिशा के एक व्यक्ति, जिनका प्रशांत पटेल के साथ बैठना उठना था। उनसे पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें रात को गांव के एक युवक आर विदिशा के एक व्यक्ति, जिनका प्रशांत पटेल के साथ बैठना उठना था। उनसे पुलिस ने पूछताछ की। जिसमें खेत में गड्ढे में गाडने की बात सामने आई। रात 10 बजे खेत में पहुंचकर उस जगह का गड्ढा खोदा गया जहां शव दफन मिला। आज शुक्रवार को एसपी गुरकरन सिंह, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे हैं स्थिति को देखते हुए पड़ोसी थानों की पुलिस को भी डोलरिया और सेमरी खुर्द बुलाया है। युवक की हत्या क्यों की गई, अभी यह पता नहीं चल सका है।