*बीते 18 मार्च से लापता युवक का शव कुऐ में  मिला*

मुलताई✍️ विजय कुमार 

 थाना क्षेत्र अंतर्गत मासोद पुलिस  चौकी के सीमा क्षेत्र में शामिल ग्राम बलौरा  निवासी युवक बीते 18 मार्च  से लापता था।जिसका  शव रविवार को ग्राम  साई खेड़ा खुर्द निवासी किसान के खेत के कुएं में पानी में डूबा हुआ मिला। पुलिस से  प्राप्त जानकारी अनुसार  ग्राम बलौरा निवासी रूकेश पिता नामदेव धुर्वे  32 साल बीते 18 मार्च को  खेत में काम करने गया था । उसके बाद से रुकेश घर नही लौटा था।परिजनों द्वारा संभावित ठिकानों पर खोजबीन के बाद भी रुकेश  का पता नहीं चलने पर पिता नामदेव धुर्वे ने आठनेर थाने में 20 मार्च को रूकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साथ ही नामदेव धुर्वे ने रूकेश का पता बताने वाले को नगद राशि  का इनाम देने की घोषणा भी की थी ।
   रविवार को  प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम  साईखेड़ा खुर्द निवासी किसान संजय पालीवाल शाम पाच बजे के दरमियान खेत में गऐ तो खेत के कुए से बदबू आ रही थी।संजय ने कुएं में  झांककर देखा  तो कुएं मे पानी में युवक का शव दिखाई दिया। किसान संजय ने  ग्राम कोटवार रमेश  को कुएं में शव होने की जानकारी दी। कोटवार रमेश  की  सूचना पर मासोद पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बसंत आहके पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से  रविवार के शाम सात बजे  के दरमियान शव को  कुएं से बाहर निकाला । और आस पास के पुलिस थानों में गुम इंसान के संबंध मे जानकारी ली गई।तो आठनेर थाने में ग्राम बलौरा निवासी युवक  की गुमशुदगी की  रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी पर युवक के परिजनों को कुएं में  युवक का शव मिलने की जानकारी दी गई।जानकारी पर  लापता युवक  के परिजन मौके पर पहुचे  और मृतक  के  हाथ पर गुदे  नाम रूकेश और हनुमान जी के चित्र को देखकर मृतक की शिनाख्त लापता रूकेश धुर्वे बतौर की।  उप निरीक्षक श्री अहाके ने बताया  मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप कर मामला जांच में लिया है । शव लगभग 5 दिन पुराना है रूकेश के परिजनों ने बताया है कि 18 मार्च के पहले कुछ दिनों से रूकेश की दिमागी  हालत ठीक नहीं थी ।