बुजुर्ग महिला पर बाथरूम की दीवार गिरी,महिला की हुई मौत

बुजुर्ग महिला पर बाथरूम की दीवार गिरी,महिला की हुई मौत
बैतूल मप्र l बैतूल बाजार में बाथरूम की दिवाल गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई बैतूल बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज रही है l
घटना बैतूल बाजार के बाजार चौक की है रविवार दोपहर तीन बजे के करीब की बताई जा रही है l बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय महिला पंचफुला पति शंकरराव बसले अपने पुराने मकान के दरवाजे के पास बैठी हुई थी इसी दौरान बाथरूम की दीवार महिला के ऊपर गिर गई जिससे दीवार के मलबे में दब गई l
समाजसेवी आशीष राठौर ने बताया कि वे अपने अपने साथियों के साथ बाजार चौक में चाय की दुकान पर खड़े थे दीवार गिरने की आवाज सुनकर महिला के मकान की ओर दौड़े तो महिला दीवार के नीचे दबी हुई थी तब लोगों ने मिलकर महिला को बाहर निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी l घटना की जानकारी मिलने पर बैतूल बाजार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा बनाकर कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही है l