देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
देवी देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार
बैतूल मप्र l खेड़ी - झल्लार मार्ग पर ताप्ती घाट के पहले पड़ने वाले मंदिर में अज्ञात व्यक्ति ने देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित कर दिया था l इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा फूट गया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया था l पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है l
मंदिर में स्थापित काली दरबार की भैरव, भगवान नंदी ,महाकाली जी और गुफा वाले हनुमान जी की प्रतिमा खंडित कर दी थी घटना की शिकायत मंदिर के पुजारी धनराज पाल ने की थी शिकायत पर धारा - 295,अपराध क्र.- 1084 / 22 दर्ज किया गया था l
घटना की जानकारी के बाद एसपी सिमाला प्रसाद एडिशनल एसपी नीरज सोनी और डीएसपी पल्लवी गौर के निर्देशन में कोतवाली टी आई अपाला सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी ललित प्रजापति पिता देवीराम प्रजापति उम्र 28 वर्ष जाति- कुम्हार, निवासी- ढीमर मोहल्ला ,खेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है l
इस घटना पर डीएसपी पल्लवी गौर ने बताया कि ताप्ती घाट पर आरोपी ललित प्रजापति नशे की हालत में था उसने मंदिर के पुजारी से भी झगड़ा किया था और मूर्तियों को तोड़ा l पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने घटना स्वीकार कर ली l