मन की बात के सौवें एपिसोड को नगर परिषद में नागरिकों को सीधा प्रसारण दिखाया गया

 

बैतूल बाजार l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मन की बात का रविवार को सौ एपिसोड पूरे हुए है रविवार को प्रसारित हुए मन की बात को पूरे देश में देखा सुना गया भाजपा ने हर बूथ स्तर पर कार्यक्रम को दिखाया सुनाया l इस कार्यक्रम को नगर परिषद बैतूल बाजार में भी नागरिकों को सीधे प्रसारण के तहत दिखाया गया l रविवार को प्रधानमंत्री ने मन की बात में कहा की मन की बात दो अक्तूबर 2014 को शुरू हुई थी जिसका  सौ एपिसोड पूरे हो गए  है पता ही नही चला  इतना वक्त निकल गया l प्रधानमंत्री

 

 ने कहा  की जनता की  चिट्ठी उन्हें मिलती है जिन्हे पढ़ कर भावुक हो जाता हूं मन की बात में जो विषय जुड़ा जनता ने आंदोलन बना दिया मन की बात दूसरों के गुणों को सीखने का माध्यम बन गया है l प्रधानमंत्री ने मन की बात में महिला सशक्ति करण, शिक्षा और लोकल फॉर वोकल सहित पर्यावरण पर चर्चा की प्रधानमंत्री की मन की बात चालीस मिनट चली जिसे लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ देखा सुना l

 

इस कार्यक्रम को देखने मधु महास्की, राजू परिहार, रामा दरवाई, शारदा गुप्ता, सुमन्त पवार, राजकुमार वर्मा, शालभ वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, दीपक वर्मा, संजय वर्मा, मंटू वर्मा, पार्षद विजेश वर्मा, विनीत बारमाशे, मुन्ना पवार, युवा मोर्चा अमन वर्मा, सनद वर्मा, अतुल वर्मा, गुड्डा वर्मा, नयन वर्मा एवं नागरिक उपस्थित रहे l