*ड्रीमलैंड सिटी में आवारा कुत्तों का आतंक , कुत्तों के हमले से दो बंदरों की मौत*

*मुलताई।*✍️ विजय खन्ना

नगरीय क्षेत्र में आवारा कुत्तों की भरमार हो गई है। बेलगाम घूम रहे आवारा कुत्ते कभी किसी नागरिक को काट देते हैं तो कभी बच्चों को अपना शिकार बनाते हैं। रविवार को
नगर के बैतूल रोड क्षेत्र में स्थित आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी में कुत्तों के हमले से दो बंदरों की मौत होने का मामला सामने आया है। रविवार सुबह8.30 बजे के दरमियान ड्रीमलैंड सिटी में टेकडी पर स्थित शिव मंदिर जाने वाले रास्ते पर दो बंदर खेत की तरफ से आए थे। बंदरों को आवारा कुत्तों ने घेर लिया और दोनों बंदरों पर हमला कर दिया। कुत्तों ने दोनों बंदरों के गले में नोच दिया। इसी दौरान ड्रीमलैंड सिटी निवासी जया सावरकर अपनी पुत्री भैरवी के साथ मंदिर जा रही थी। उन्होंने कुत्तों को भगाकर बंदरों को कुत्तों की पकड़ से मुक्त कराया। वही मार्ग के पास ही रहने वाले गणेश महोबे के पुत्र और पुत्री भी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। एक बंदर के गले में गंभीर घाव हो जाने से उसकी मौत हो गई थी। जबकि दूसरा बंदर घायल हो गया था। जिसे श्रीमती सावरकर और श्रीमोहबे के पुत्र ने पानी पिलाकर घाव पर हल्दी,डेटाल लगाया। लेकिन गले में गंभीर चोट होने से दूसरे बंदर की भी मौत हो गई। सूचना पर वनकर्मी हरि पवार अन्य कर्मचारियों के साथ ड्रीमलैंड सिटी पहुंचे। गड्ढा खोदकर दोनों मृत बंदरों को जमीन में दफनाया। ड्रीमलैंड सिटी के निवासियों ने बताया कॉलोनी में आवारा कुत्तों के आतंक से रहवासी परेशान है। कई बार आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए नगर पालिका में भी शिकायत की है। लेकिन नगर पालिका भी आवारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना सकते है।