मार्ग से पैदल जा रहे  शिक्षक की  सड़क पर गिरने से हुई मौत 

मुलताई✍️ विजय खन्ना 

नगर के सरकारी अस्पताल  के प्रवेश द्वार  के पास मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक मोटर सायकल रिपेरिंग की दुकान के सामने पैदल जा रहे शिक्षक गिर पड़े। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल शिक्षक को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गया। लेकिन जब तक शिक्षक की मौत हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाथाखेड़ा सारणी के मूल निवासी  दशरथ छ्छाने 40 साल  वर्तमान में प्रभात पट्टन में अटैच है। जबकि उनकी मूल पदस्थापना ग्राम  सिरसावाड़ी के मिडिल स्कूल में है।जो नगर के भगत सिंह वार्ड  गायत्री नगर में किराए के मकान में रहते थे। बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर  2.30 बजे के दरमियान श्री छ्छाने   घबराहट होने की शिकायत लेकर सरकारी अस्पताल आए थे। लेकिन अस्पताल का समय दोपहर दो बजे तक होने और दवाई वितरण काउंटर बंद होने से वह अस्पताल से निकलकर  बस स्टैंड की ओर जा रहे थे।इस दौरान वह अस्पताल के  मुख्य द्वार से निकलकर मार्ग पर आए ही थे कि मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिने ओर एक मोटर साईकिल रिपेयरिंग की दुकान के सामने अचानक सिर के बल पीछे की ओर गिर पड़े।इस दौरान यंहा मौजूद एम्बुलेंस चालक शाहिद भाई, प्रवीण साबले,  लोकेश डोंगरे, धर्मेंद्र नागोरे ने  शिक्षक श्री छ्छाने को उठाकर अस्पताल ले गया। जहां  डाक्टर ने जांच उपरांत शिक्षक को  मृत घोषित कर दिया।