ताप्ती शिवकथा पुराण समिति मना रही हनुमान जन्मोत्सव

 

बैतूल l आज हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए  ताप्ती शिवकथा पुराण समीति एवं बीजासनी माता मंदिर समिती के सभी सदस्य  तन मन धन से जुट चुके है। सम्पूर्ण शहर समितियों द्वारा जगह जगह होर्डिंग लगाये गये है  लोगो में इस धार्मिक उत्सव को मनाने के लिए अपार उत्साह देखा जा रहा है।

 

समीतियो का यह प्रयास है कि जिस प्रकार शहर में ताप्ती शिवकथा पुराण का एतिहासिक उत्सव सम्पन्न हुआ था उसी के अनुरूप हनुमान जन्मोत्सव भी मनाया जा सके। इस उत्सव में समीति के सभी सदस्य एक सी वेशभूषा में चलित उत्सव में सम्मिलित हुए है समीति ने शहर के सभी नागरिको से भी एक सी वेशभूषा में इस चलित उत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

 

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतू शहर के गणमान्य नागरिको  आशु किलेदार, रिंकू किलेदार, योगी खंडेलवाल, बबलू खुराना सुनील दिवेदी, मुन्ना मानकर, रामकिशोर बोरवन, नारायण पवार, राधेश्याम, तरूण वैद्य, नरेन्द्र माकोड़े, योगेश कुबड़े, चन्द्रशेखर देशमुख, अभिलाष धोटे, बिल्लू पवार, अनिता राठौर, प्रकाश बंजारे, नीरज मालवी, स्वपनील पवार, राहूल परमार, प्रकाश गार्वे, नामदेव गार्वे, महावीर छाछेड़ एवं कन्हैया यादव प्रयत्नशील है।