पंथी लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ ताप्ती महोत्सव
*पंथी लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ ताप्ती महोत्सव*
मुलताई✍️ विजय खन्ना
पवित्र नगरी में संस्कृति संचालनालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का शुभारंभ बुधवार रात्रि 8 बजे नूतन कला निकेतन बालाघाट से आए रूपकुमार बनवाले और साथियों द्वारा प्रस्तुत पंथी लोकनृत्य की प्रस्तुति के साथ हुआ शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित सांसद डी डी उईके विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित विधायक सुखदेव पांसे ने मां ताप्ती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया इस दौरान आमला विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे पूर्व विधायक चंद्रशेखर देशमुख पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजा पवार गायत्री परिवार के उत्तम गायकवाड भी अतिथि बतौर उपस्थित थे एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर सहित अन्य अधिकारीयो ने अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में विधायक पांसे सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखे कार्यक्रम में ताप्ती सरोवर में डूब रहे दो युवकों को बचाने वाले नपाकर्मी निकेश कुरवाडे नपा को निशुल्क पानी उपलब्ध कराने वाले बृजभूषण जायसवाल गोविंद देशमुख पेयजल परिवहन के लिए टैंकर उपलब्ध कराने वाले निहाल चौहान और मोक्षधाम में टीन शेड का निर्माण कराने वाली मीरा बाई चंडालिया का सम्मान किया गया पंथी लोकनृत्य सतनामी समुदाय के द्वारा गुरु घासीदास की उपासना के लिए किया जाता है पंथी लोकनृत्य छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोक नृत्य है