बोरवेल में गिरे तन्मय का ताप्ती घाट में हुआ अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

अनिल वर्मा
बैतूल मप्र l बैतूल जिले के मांडवी गांव में मातम छाया हुआ है बोरवेल में गिरे बालक तन्मय जोकि 84 घंटो तक बोरवेल की गहराई में फंसा हुआ था l जिसका शव आज सुबह 5 भी निकाल लिया गया और पोस्टमार्टम के बाद तन्मय का गमगीन माहौल में परिजनो ने ताप्ती घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया l इस दौरान पांच सैकड़ा से ज्यादा लोग पहुंचे अंतिम यात्रा में प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जवान भी रहे मौजूद। बालक तन्मय की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है l

इस पूरी घटना पर एक नजर 

दरअसल आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव में मंगलवार की शाम नानक चौहान के खेत पर खुले बोरवेल में एक 8 वर्षीय बालक तन्मय साहू खेलते वक्त गिर गया था l घटना के समय तन्मय के माता पिता अपने खेत पर नए बोरवेल की पूजा पाठ में व्यस्त थे इसी दौरान पड़ोसी नानक चौहान के खेत पर खेलते खेलते  बालक तन्मय और उसकी 11 वर्षीय  बड़ी बहन निधि दोनो जा पन्हुचे इसी दौरान वहां खुले बोरवेल में तन्मय गिर गया था l घटना की सूचना लगते ही प्रशासन मौके पर पंहुचा और रात से ही बोरवेल के पास खुदाई का कार्य शुरू कराया गया था l बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद, एडीएम श्यामेंद्र सिंह सहित अधिकारी कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहे l 

84 घंटो तक चला रेस्क्यू 

बालक तन्मय को बचाने के लिए 84 घंटो तक एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी रही इस दौरान खुदाई में कई बाधाएं आई जंहा मशीन भी काम नही कर पा रही थी l बड़ी मुश्किलों के बीच शनिवार की सुबह 5 बजे आखिरकार बालक को निकाल लिया गया लेकिन बालक पहले ही दम तोड चुका था l सुबह ही बालक के शव को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया था और उसका 5 डाक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया गया था l 

तन्मय को सीने में चोट लगने से पसली टूट गई थी 

 एडीएम श्यामेंद्र सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की  जिला अस्पताल में तन्मय का पोस्टमार्टम किया गया था जिसमे पता चला की बोरवेल में गिरने से तन्मय की पसलियां टूट गई थी जिससे सीने में गंभीर चोट लगी थी l इसी वजह से तन्मय की मौत हुई थी l पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था परिजनो ने बालक का अंतिम संस्कार पूरी विधि विधान के साथ गमगीन माहौल में ताप्ती घाट पर किया l 


तन्मय की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक 

तन्मय की दुखद मौत  पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थन की है और कहा की इस दुख की घड़ी में दिवंगत तन्मय के परिजन अकेला न समझे मैं और पूरा प्रदेश उनके साथ खड़ा है और राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी l