आखिरकार नही बच सका तन्मय, 72 घंटे के रेस्क्यू के बाद बोरवेल से निकाला शव

अनिल वर्मा

 बैतूल मप्र l 72 घंटे चले रेस्क्यू के बाद बोरवेल से 8 वर्षीय तन्मय का शव  बाहर निकाला जा चुका है l प्रशासन तन्मय के शव को लेकर जिला अस्पताल पंहुचा है l ज्ञात हो की बालक तन्मय 6 दिसंबर की शाम 5 बजे बोरवेल में गिरा था सूचना मिलने पर जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम घटना स्थल मांडवी पंहुचा था


 NDRF और SDRF की टीम ने बोरवेल के पास करीब 45 फिट गहरा गड्ढा पोखले न मशीन से खुदवाया था जिसके बाद बोरवेल तक पंहुचने के लिए आड़ी सुरंग जोकि 12 फिट थी खोदी गई इस सुरंग को बनाने में ही सबसे ज्यादा समय लगा था l रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही थी उसके बाद आज सुबह 5बजे तन्मय का शव बोरवेल से निकाला गया मौके पर खड़ी एंबुलेंस से पहले डाक्टरों की टीम आठनेर अस्पताल लेकर पन्हुचि उसके बाद जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई है इस पूरे रेस्क्यू में कलेक्टर अमनबीर सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद सहित प्रशासनिक टीम पूरे समय मौके पर ही मौजूद रहे l