*स्वर्णकार समाज ने मनाई संत नरहरि महाराज की पुण्यतिथि*

भैंसदेही:-माँ पूर्णा नगरी भैंसदेही में बुधवार को संध्याकालीन सत्र में स्वर्णकार समाज द्वारा संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज का पूण्यतिथि कार्यक्रम मनाया । जिसमें संत शिरोमणि की जीवनगाथा भजन सास्कृतिक कार्यक्रण एवं आपण गीत नाटक प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में हमारे भैसदेही क्षेत्र के चहिते एवं लोकप्रिय विधायक श्री धरमुसिंह सिरसाम जी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनयशंकर पाठक जी , पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री संजय मावसकर जी , पार्षद श्री नरेश मोहरे जी , वार्ड नं . 07 के पार्षद श्रीमती शुष्मा राजकुमार प्रजापति एवं उनके पूत्र श्री प्रतिक प्रजापति उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल निनावे जी ने की एवं मंच संचालन श्री दुर्गेश नखाते जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संतशिरोमणि की जीवन गाथा स्वर्णकार समाज महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता नखाते द्वारा की गई । स्वर्णकार समाज संरक्षक श्री विशाल गुख द्वारा स्वर्णकार समाज के उत्थान एवं उनके इतिहास पर अपने विचार अभिव्यक्त किए एवं स्वर्णकार समाज द्वारा निर्मित किए जा रहे संत शिरोमणि श्री नरहरि महाराज मंगल भवन जो जैन मंदिर के पिछे निमार्णाधिन है के निर्माण की पूर्ण जानकारी समाज के सभी व्यक्तियों को दी , समाज के सभी स्वजातीय बंधूओं को एक जुट रहने के लिए आग्रह किया एवं माननीय विधायक महोदय एवं अन्य मुख्य अतिथियो से भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि का आहवाहन किया । इस तारतम्य में माननीय विधायक महोदय द्वारा एक लाख रूपये की राशि विधायक निधि से एवं ग्यारह हजार रुपये की राशि ब्लाक कांग्रेश अध्यक्ष श्री विनय शंकर पाठक जी द्वारा देने की घोषणा की । इतना ही नहीं चित्रांगी सिलाई सेंटर संचालिका श्री मती रेखा निनावे द्वारा पैतालिस हजार रूपये की राशि छत निर्माण हेतु श्री हेमंत मानिकराव जी निनावे के नाम से खाते में जमा की । समाज आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता है । आपके द्वारा दी गई यह राशि निश्चय ही समाज के भवन निर्माण के लिए अमृतुल्य है । अंत में स्वर्णकार समाज अध्यक्ष श्री विनोदजी सव्वाशेरे द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का एवं समाज के सम्मानीय नागरिको का महिला मंडल का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के लिए एक रूपता दिखाने के लिए समाज के सभी स्वाजातिय बंधुओं की सराहना की ।